ट्रैक्टर ड्राइवर को पीटने पर दो किसानों पर केस दर्ज
फ़तेहाबाद, 14 अप्रैल (हप्र)
गांव बड़ोपल में गेहूं की फसल तत्काल न काटने को लेकर हुए झगड़े में ट्रैक्टर ड्राइवर जगतपाल घायल हो गया, उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिये बयान में गांव चिंदड़ निवासी जगतपाल ने बताया कि वह किराए पर ट्रैक्टर से किसानों की फसल निकालने का काम करता है। 12 अप्रैल की रात को वह ट्रैक्टर से मजदूर लगाकर गांव बड़ोपल में रोहताश सिगड़ के खेत में गेहूं की फसल निकाल रहा था। इसी दौरान बड़ोपल के ही बलवंत व रामेश्वर उर्फ चुहिया वहां आए। वह उससे कहने लगे कि हमारी गेहूं की फसल आज ही निकालनी है। इस पर उसने कहा कि अब मजदूर आराम करेंगे, आज आपकी फसल नहीं निकाल सकते हैं। जगतपाल ने बताया कि फसल काटने से इनकार सुनने के बाद दोनों तैश में आ गए और इसी बात को लेकर दोनों ने उसे पकड़ लिया और पीटने लगे। उस पर छुरी व डंडों से वार करके घायल कर दिया। इस झगड़े में उसकी जेब से 44 हजार भी गायब हो गए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों अपने हथियारों सहित मौके से चले गए। घायल को उसके भाई विनोद ने सिविल अस्पताल फतेहाबाद में दाखिल करवा दिया। वहां से डॉक्टरों ने मरहम पट्टी करके उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अब उसका अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।