डॉ. भीमराव अंबेडकर थे गरीबों-दलितों के मसीहा : ज्ञानचंद
पंचकूला, 14 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने अंबेडकर चौक सेक्टर 25, गांव कोट में अंबेडकर भवन का शिलान्यास एवं सेक्टर -17 में माता मनसा देवी मंडल में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर दलित समाज के एवं गरीब लोगों के मसीहा थे। वह सर्वसमाज के आदर्श थे। उन्होंने हमेशा समाज को एकजुटता-समरसता व समानता, बच्चों व विशेष तौर पर महिलाओं को शिक्षित बनाने का संदेश दिया। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा पर संविधान बदलने, संविधान तोड़ने का निराधार और भ्रामक आरोप लगाकर गरीब-दलित लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तथ्यहीन और भ्रामक प्रचार का मुंह तोड़ जवाब दिया है।
इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, नाडा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा, बरवाला मंडल अध्यक्ष धमेन्द्र संधु, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, महापौर कुलभूषण गोयल, पार्षद रितु गोयल, बरवाला मंडल के पूर्व अध्यक्ष गौतम राणा, भीम राव अम्बेडकर सभा कोट के प्रधान बलबीर अटवाल, एससी मोर्चा महामंत्री बरवाला मंडल, सोहन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
कोट में धर्मशाला का
किया शिलान्यास
बरवाला (निस) : नगर निगम के वार्ड-20 के गांव कोट में अंबेडकर जयंती पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 लाख की लागत से एससी धर्मशाला का शिलान्यास किया। आंबेडकर सभा की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।
पिंजौर में मनाया जन्मोत्सव
पिंजौर (निस) : बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर का जन्मोत्सव सतगुरु कबीर अध्यात्म केंद्र इस्लाम नगर नजदीक कौशल्या डैम पिंजौर में मनाया गया। जिसमें उपस्थिति सदस्यों ने बाबा जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। महासभा प्रधान आरके भाटिया ने बाबा साहेब की जीवनी और विचारों पर प्रकाश डाला। समारोह में महासचिव राजीव परमार, उपप्रधान गणपत राय कबीर, हरियाणा इकाई प्रधान ज्ञान चंद, संस्थापक सदस्य राम सिंह, रमेश चंद, दिग्विजय रत्न सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे।
चंडीगढ़ कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाई। दर्जनों कांग्रेसियों ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। लक्की ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियां समाज में सामाजिक भेदभाव और अन्याय को बढ़ावा दे रही हैं, जिसका प्रमाण दलितों और महिलाओं सहित समाज के अन्य कमजोर वर्गों पर बढ़ते अत्याचारों से मिलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेच रही है, ताकि कमजोर वर्गों को आरक्षण का लाभ न मिले। उन्होंने भाजपा पर संविधान को नष्ट करने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों से देश के संविधान को बचाने के लिए लंबी, शांतिपूर्ण लड़ाई के लिए खुद को तैयार करने का आह्वान किया। कांग्रेसियों ने दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और भारत के संविधान के मुख्य वास्तुकार की समृद्ध विरासत को याद किया। उन्होंने अपना जीवन सामाजिक असमानताओं को मिटाने और हाशिए पर पड़े लोगों की मदद करने के लिए समर्पित कर दिया।
चंद्रमोहन की अध्यक्षता में मनाई जयंती
पंचकूला (हप्र) : डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधायक चंद्रमोहन और स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। चंद्रमोहन ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक महान नेता, समाज सुधारक और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति जागरूक करने और समानता की स्थापना के लिए याद किया जाता है। वे समाज सुधारक होने के साथ-साथ एक महान लेखक भी थे। इस अवसर पर आरके कक्कड़, नवीन बंसल, राम परसाद, अजय सूद, विजय सैनी, चंद्रिका प्रशाद, राजीव भुक्कल, सुनील सिरोहा, प्रवेश पैतका, मनीष छाछिय, महेश गनेरीवाला, आदर्श यादव, रितेश कक्कड़, महाकृष्णन, मनोहर वासाल मौजूद रहे।
जयंती के मौके पर राठी ने बच्चों को पेन बांटे
पंचकूला (हप्र) : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने बाबा साहब की जयंती मनाई। सुरेंद्र राठी ने कहा कि संविधान की श्रेष्ठता के कारण ही भारत दुनिया का सबसे मजबूत और महान लोकतांत्रिक देश है। अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर बाबा साहब ने कहा था कि दलित और अल्पसंख्यकों के हितों पर कुठाराघात होता है, तो इस संविधान को लागू करने का कोई मतलब नहीं है। राठी ने कहा कि बाबा साहब भारत के भाग्य विधाता थे । सुरेंद्र राठी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर बच्चों को पेन बांटे। इस मौके पर माइनॉरिटी सेल के प्रधान साहिबदिन, एससी सेल के प्रधान विनोद कुमार, व्यापार मंडल सचिव श्यामलाल, ब्लॉक प्रभारी दिनेश कुमार, सुनील चहल, मास्टर जी, सतपाल, युवा सचिव विनोद कुमार ने पुष्प अर्पित किए।
सेक्टर 21 में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पंचकूला के सेक्टर 21 में अंबेडकर जयंती के मौके पर उपस्थित कांग्रेसजन। -हप्र
पंचकूला (हप्र) : भीम राव अंबेडकर जयंती पर सेक्टर 21 में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पवन जैन व अन्य उपस्थित थे। जैन ने अंबेडकर को देश को दिशा देने वाला व समाज सुधार वाला व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि वे विधि विशेषज्ञ और संविधान निर्माता थे। उन्होंने अपना जीवन समाज में पिछड़े वर्ग के उत्थान में समर्पित कर दिया और भारतीय संविधान की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजीव भारद्वाज, कृष्ण नन्हा, राकेश सोंधी, दलबीर सिंह वाल्मीकि, पूनम चौहान, सुनीता शर्मा, एमएच ख़ान, मनोज जयरथ, आरसी गुप्ता, आरबी पाहुजा, प्रीतम एचएमटी, रितेश ककड़, नरेश कुंडी आदि ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि दी।
सेवा भारती ने लगाया रक्तदान शिविर
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) : डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सेवा भारती द्वारा सेक्टर 29 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र भेंट किये। इस अवसर पर पूर्व मेयर एवं पार्षद अनूप गुप्ता, देविंदर, पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह, संजय कौशिक, हीरा नेगी, गीता शर्मा, अवि भसीन, नरेश अरोड़ा, दीपक मल्होत्रा, रविंदर रावत, बलविंदर सिंह एवं सियाराम वर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बाबा अम्बेडकर को स्मरण करते हुए टंडन ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन दूसरों के लिए समर्पित किया । उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के समय में बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया गया, मध्य प्रदेश में महू, लंदन में स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और मुंबई में चैत्यभूमि का विकास करने का काम किया गया । यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
यूनिवर्सिटी में डा. अंबेडकर को किया याद
मोहाली की रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में सोमवार को डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस।
मोहाली (निस) : शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने डा. भीमराव रामजी अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में डा. अंबेदकर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बैंस ने कहा कि संविधान निर्माता हमेशा कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय, अंबेडकर एक भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया। कार्यक्रम में मालविंदर सिंह कंग सांसद श्री आनंदपुर साहिब, प्रभजोत कौर अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड मोहाली, अध्यक्ष पंजाब युवा विकास बोर्ड परमिंदर सिंह गोल्डी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने मंत्री का उनके आगमन पर स्वागत किया।