विधायक लक्ष्मण यादव ने लिया सरसों खरीद का जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सोमवार को रेवाड़ी की अनाज मंडी में चल रही सरसों की सरकारी फसल खरीद का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी बातचीत की, जिन्होंने बताया कि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को फसल बेचने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों की खरीद के साथ-साथ समय पर उठान भी लगातार जारी रहे, ताकि मंडी में अव्यवस्था न फैले। उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वे अपनी फसल को पूरी तरह सुखाकर लाएं, ताकि खरीद में कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि मंडी में पीने के पानी, सफाई व प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़े तो रोस्टर प्रणाली लागू की जाए, ताकि किसानों को अनायास परेशान न होना पड़े।
इस दौरान विधायक यादव ने किसानों से भी बातचीत की तथा उनसे फसल खरीद संबंधी जानकारी हासिल की। किसानों ने बताया कि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से फसल खरीद की बेहतर व्यवस्था की गई है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। हरियाणा किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने वाला एकमात्र राज्य है। इस मौके पर भाजपा नेता दीपक मंगला, मार्केट कमेटी डीएमईओ सत्यप्रकाश, सचिव नरेश कुमार समेत खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारी, व्यापारी व किसान मौजूद रहे।