डीएवी स्कूल के वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चे सम्मानित
06:00 AM Mar 28, 2025 IST
जींद (हप्र) : डीएवी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि 20 सालों से डीएवी विद्यालय के बच्चे सरहद की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए राखियां भेज रहे हैं, जो अपने आप में ही श्रेष्ठता का प्रमाण है। कोरोना काल में केवल डीएवी विद्यालय के ही अध्यापक हर किसी की सहायता करने के लिए आगे आए और वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वकील रजत श्योराण व असिस्टेंट टाउन प्लानर रोहतक वैशाली रेढू रहीं, जो इसी विद्यालय के छात्र व छात्रा हैं। प्राचार्या रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि डीएवी स्कूल हर बार उन्हीं बच्चों को अतिथि के रूप में बुलाता है, जो डीएवी में शिक्षा ग्रहण कर उच्च पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं। रश्मि विद्यार्थी ने बताया कि डीएवी स्कूल के अनेकों बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक प्राप्त कर चुके हैं। परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सुपरवाइजर विजयपाल, शजसवीर, प्रवीण कंसल व मंजू मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement