मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुंडू पाल खाप के प्रधान बने प्रताप कुंडू

06:00 AM Mar 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पलवल के गांव अल्लिका में पाल खाप के नवनियुक्त प्रधान प्रताप कुंडू का स्वागत करते खाप प्रतिनिधि। -हप्र

पलवल, 27 मार्च (हप्र)

Advertisement

जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति प्रताप सिंह कुंडू को पलवल की कुंडू पाल खाप का प्रधान चुना गया। उनका चुनाव आज बृहस्पतिवार को जिले के बड़े गांव अल्लिका स्थित बाबा मंशाराम की कुटी पर कुंडू पाल खाप के 8 गांवों की हुई पंचायत में सर्वसम्मति से किया गया। पंचायत की अध्यक्षता देवीराम कुंडू ने की जबकि इसमें गांव अल्लिका, ककराली, यादूपुर, रजोलका, कैराका, लालवा, कारना व गेलपुर के सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पंचायत से पूर्व उपरोक्त सभी गावों में इस पंचायत के लिए मुनादी कराई गई जिसके बाद कुंडू पाल खाप के 8 गांवों के प्रधान का चयन किया गया। पंचायत में ही नवनियुक्त प्रधान का पगड़ी भेंट कर व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। नवनियुक्त प्रधान प्रताप सिंह कुंडू ने कहा कि समाज में भाईचारे को मजबूत करने के साथ-साथ कुंडू खाप के विकास के लिए तत्पर रहेंगे और समाज के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। पंचायत में कुंडू पाल खाप के प्रमुख लोगों में बीर सिंह, पतराम मेम्बर, गंगाराम मैनेजर, सविता चौधरी, सतबीर ठेकेदार, लाला मेंबर, रतन चैयरमेन, रतन मेंबर, रणधीर, खेमचन्द कुंडू, देवीराम, श्यामवीर कैराका, विजय नंबरदार, देवेंद्र यादुपुर, भीम कैराका, नाहर सिंह, बिजेन्द्र यादूपुर, रोहताश ठेकेदार, हरपाल कुण्डू, रिसाल सिंह, हरबीर चैयेरमैन व ईश्वर मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news