मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिरोजपुर गांव से हटे डंपिंग यार्ड: तेवतिया

10:19 AM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage

पलवल, 20 मार्च (हप्र)
पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनहित से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जहां नगर परिषद पलवल द्वारा पृथला विधानसभा के गांव फिरोजपुर में बनाए गए डंपिंग यार्ड को हटाए जाने की मांग की वहीं उन्होंने पृथला क्षेत्र के 30 गांवों की बदहाल सड़कों को भी बनाए जाने की मांग उठाई।
विधायक रघुबीर तेवतिया ने कहा कि नेशनल हाईवे-19 पर पड़ने वाला गांव फिरोजपुर पृथला विधानसभा क्षेत्र में लगता है और इस गांव में नगर परिषद पलवल ने डंपिंग यार्ड बनाकर पलवल शहर का कचरा डाला जाता है जिसकी बदबू से यहां के लोग काफी परेशानियोंं से गुजर रहे हैं। इस डंपिंग यार्ड को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत भी कर विरोध जता चुके हैं।
विधायक तेवतिया ने इसके अलावा पृथला क्षेत्र की 30 गांवों की टूटी सड़कों का मुद्दा भी उठाया। तेवतिया ने गांव अलावलपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग भी रखी। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्या शहरों में ही बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाएगी गांवों में नहीं।
उन्होंने कहा कि सरकार एक और तो गांवों में सरकारी कॉलेज खाेलने की बात कहती है दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र के 104 गांवों में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अलावलपुर में सरकारी स्कीम के तहत कोई अड़चन आती है तो आसपास के किसी अन्य गांव में सरकारी कॉलेज खोला जाए।

Advertisement

Advertisement