बिना मुकाबले जीते हरप्रीत दुआ
08:35 AM Mar 26, 2025 IST
राजपुरा, 25 मार्च (निस)
पटेल मेमोरियल नेशनल कालेज मैनेजमेंट सोसायटी के 30 मार्च को होने वाले चुनावों को लेकर आज पांच पदों के लिये 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जबकि उपप्रधान पद पर सिर्फ एक ही नाम हरप्रीत दुआ का सामने आने से चुनाव अधिकारी विजय गुप्ता ने उन्हें बिना मुकाबले विजेता करार दे दिया। इस मौके पर चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रधान पद के लिये देवकी नंदन और राकेश कुमार कुकरेजा ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किये । वही महासचिव पद के लिये कमल टंडन व अमनजोत सिंह,फाइनेंस सैक्रेटरी पद के लिये अभिनव ओबराय व रितेश बंसल तथा सचिव पद के लिये विजय आर्य व चिराग कालड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।
Advertisement
Advertisement