अनाधिकृत बीजों की बिक्री रोकने लिए जांच
संगरूर (निस)
मुख्य कृषि अधिकारी मानसा डॉ. हरप्रीत पाल कौर की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय टीम ने अनधिकृत बीजों की बिक्री की जांच के लिए बीज फर्मों का जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी ने बीज फर्मों को अनाधिकृत धान के बीज न बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय टीमें भी लगातार फर्मों की जांच कर रही हैं तथा ये टीमें जिला में चेकप्वाइंट स्थापित करके तथा रेलवे स्टेशनों पर टीमें बनाकर जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय टीमें गांवों में लाउडस्पीकर के माध्यम से किसानों को अधिकृत डीलरों से निर्धारित बिल पर धान के बीज खरीदने की सलाह दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से भी अपील की जा रही है कि यदि कोई व्यक्ति गांव में अनाधिकृत बीज बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत कृषि कार्यालय मानसा को दी जाए, ताकि उनके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जा सके। चेकिंग के दौरान हरविन्द्र सिंह, कृषि अधिकारी भीखी, शगनदीप कौर, कृषि विकास अधिकारी तथा धर्मपाल सिंह, कृषि उप निरीक्षक उपस्थित थे।