पंजाब सरकार पर लगाया खतरनाक योजनाओं का आरोप
इकबाल शांत/निस
डबवाली (लंबी), 1 अप्रैल
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस समेत सभी सुरक्षा वापस लेने पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए आप सरकार पर शिरोमणि अकाली दल के नेतृत्व के खिलाफ खतरनाक और घातक योजनाओं का आरोप लगाया है। सुखबीर बादल ने कहा कि यह आप सरकार द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया की छवि खराब करने के लिए जान-बूझकर उठाया कदम है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिक्रम मजीठिया को नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में झूठा फंसाने की कोशिश की जा रही है, जबकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से ड्रग्स के मुद्दे पर लगाए गए झूठे आरोपों के लिए लिखित माफी मांगी हुई है। सुखबीर सिंह बादल ने आप सरकार निशाना साधते हुए कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा वापस लेने का सरकार का यह फैसला उनकी (सुखबीर) हत्या की नाकाम कोशिश में सरकार की संलिप्तता की आगामी कड़ी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह श्री हरमंदिर साहिब में उन पर हमले के प्रयास को ‘आप’ सरकार द्वारा जानबूझ कर कमजोर ढंग से पेश करने का नतीजा है कि आरोपी को आसानी से जमानत मिल गई। इससे प्रदेश सरकार के नापाक इरादे जगजाहिर हो गये हैं।
सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी खुलेआम शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को धमकियां दे रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री ने इन खतरनाक घटनाओं पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिक्रम सिंह मजीठिया या पार्टी के किसी भी नेता/कार्यकर्ता को कोई नुकसान हुआ तो भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और डीजीपी पंजाब सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।