सरकार के विरोध में कल सरहिंद में होगी किसान कांफ्रेंस : बीकेयू सिद्धूपुर
समराला, 4 अप्रैल (निस)
किसानों की मांगों के लिए चलाए गए आंदोलन को दबाने और वादा ख़िलाफ़ी के विरोध में, भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर ने 6 अप्रैल को सरहिंद में एक कांफ्रेंस आयोजित करने का फैसला किया है। यूनियन के वरिष्ठ नेता गुरदीप सिंह चाहल ने बताया कि गांव लल्ल कलां में किसान नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस के कथित ज़ुल्म की निंदा की गई। प्रदेश वरिष्ठ संयुक्त अध्यक्ष जसबीर सिंह सिद्धू की अगुवाई में हुई बैठक के बाद बताया गया कि दिल्ली आंदोलन के बाद जब सरकार ने स्वीकृत मांगों को लागू करने में आनाकानी शुरू कर दी, तो संगठन ने दिल्ली कूच करने का फैसला लिया। लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों के मार्ग में रुकावटें खड़ी कर दीं। किसानों पर आंसू गैस, रासायनिक गैसें, मोर्टार इंजेक्टर और गोलियां बरसाई गईं, जिससे 435 किसान घायल हुए और एक युवक शुभकरण की मौत हो गई। किसान नेता जसबीर सिंह सिद्धूपुर ने बताया कि 19 मार्च को पंजाब सरकार ने बैठक से लौट रहे किसानों को धोखे से गिरफ्तार कर लिया और शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बने अस्थायी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने कहा कि लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब जिलों की ओर से 6 अप्रैल को सरहिंद में विरोध कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है।