मोहाली प्रेस क्लब चुनाव में पटवारी-शाही गुट की एकतरफा जीत
मोहाली प्रेस क्लब की वर्ष 2025-26 के लिए गवर्निंग बॉडी के चुनाव में पटवारी-शाही ग्रुप ने एकतरफा जीत दर्ज की है। मुख्य चुनाव आयुक्त हरिंदर पाल सिंह हैरी और चुनाव आयुक्त कुलविंदर सिंह बावा व अमरदीप सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुए इस चुनाव में शनिवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक केवल महासचिव पद के लिए मतदान संपन्न हुआ। दोपहर करीब 2.30 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव परिणामों की घोषणा की, जिसमें कुल 98 सदस्यों ने अपने वोट डाले। इस बीच, पटवारी-शाही गुट के गुरमीत सिंह शाही को 77 और तिलक राज को 19 वोट मिले, जबकि दो वोट खारिज कर दिए गए। इस प्रकार, महासचिव पद पर गुरमीत सिंह शाही ने भारी जीत हासिल की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त एवं चुनाव आयुक्तों ने पटवारी-शाही ग्रुप पैनल के 9 पदाधिकारियों - अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी, महासचिव गुरमीत सिंह शाही, सी. उपाध्यक्ष सुशील गरचा, उपाध्यक्ष मनजीत सिंह चाना एवं विजय पाल, संगठन सचिव नीलम कुमारी, संयुक्त सचिव डा. रविंदर कौर एवं विजय कुमार तथा कैशियर राजीव तनेजा की नई बॉडी को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली प्रेस क्लब के समक्ष सबसे बड़ा कार्य सरकार से प्रेस क्लब के लिए सीट प्राप्त करना है, जिसके लिए मोहाली प्रेस क्लब तथा समस्त पत्रकार समुदाय के साथ मिलकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।