मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईओ की गैरमौजूदगी में 66 करोड़ से अधिक का बजट पास

06:53 AM Mar 30, 2025 IST
featuredImage featuredImage
राजपुरा में शनिवार को प्रधान नरिंद्र शास्त्री एवं अन्य पार्षद फर्श पर बैठकर मीटिंग में भाग लेते हुए। -निस

राजपुरा, 29 मार्च (निस)
नगर कौंसिल राजपुरा के प्रधान नरिंद्र शास्त्री की अगुवाई में शनिवार को हुई मीटिंग में 66 करोड़ से अधिक का सालाना बजट पास हुआ। इस दौरान कमिटेड विकास खर्च पर साढ़े 10 करोड़ से अधिक, नाॅन कमिटेड विकास पर साढ़े 18 करोड़ से अधिक खर्च रखा गया है, जबकि अमले पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च रखा गया है। लेकिन सबसे बड़ा चर्चा का विषय नगर कौंसिल के ईओ की तरफ से मीटिंग में भाग न लेने बना रहा। नगर कौंसिल प्रधान नरिंद्र शास्त्री की अगुवाई में बजट को लेकर हुई मीटिंग में 66 करोड़ 20 लाख रुपये का सालाना बजट पास किया गया। जिसमें जीएसटी, चुंगी कर वैट से आमदन का लक्ष्य 41 करोड़ रखा गया था, लेकिन 31 मार्च तक 34 करोड़ 31 लाख 5 हजार रुपये आमदन होने की संभावना है, जबकि अगले साल को लेकर 42 करोड़ बजट में रखे गए हैं। प्राॅपर्टी टैक्स से 4 करोड़ 37 लाख के मुकाबले 31 मार्च तक 3 करोड़ 46 लाख 34 हजार रुपये रखा है। रैंट तहबाजारी से 86 लाख के मुकाबले 31 मार्च 82 लाख 31 हजार रुपये की संभावना है, जबकि अगले साल को लेकर 1 करोड़ आमदन की तजवीज रखी गई है। नगर कौंसिल प्रधान नरिंद्र शास्त्री ने बताया कि महिला पार्षद के पति पवन कुमार पिंका को कथित तौर पर झूठे केस में फंसाने के अलावा कार्यकाल समाप्त होने के बाद उप प्रधान रजेश कुमार की तरफ से कार्यालय खाली नहीं करने के विरोध में उन्होंने फर्श पर बैठकर मीटिंग में भाग लिया। जब तक कार्यालय खाली नहीं किया जाता तब तक मीटिंग में विरोध स्वरूप फर्श पर बैठ कर ही मीटिंग में भाग लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement