मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

RIP Val Kilmer : हॉलीवुड में शोक की लहर, ‘बैटमैन' अभिनेता वैल किल्मर ने 65 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

12:24 PM Apr 02, 2025 IST

लॉस एंजिलिस, 2 अप्रैल (एपी)

Advertisement

RIP Val Kilmer : ‘टॉप गन' में आईसमैन का किरदार निभाकर दर्शकों के चहेते बने अभिनेता वैल किल्मर का निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे। अभिनेता ने ‘बैटमैन फॉरएवर' में बैटमैन का किरदार निभाया था और ‘द डोर्स' में उन्होंने जिम मॉरिसन के किरदार को जीवंत किया था।

किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को एक ईमेल में बताया कि मंगलवार रात लॉस एंजिलिस में उनका निधन हुआ। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य उनके साथ थे। किल्मर निमोनिया से पीड़ित थे। 2014 में गले के कैंसर के निदान के बाद वह ठीक हो गए थे।

Advertisement

उन्होंने 1984 में जासूसी फिल्म ‘टॉप सीक्रेट' से शुरुआत की, उसके बाद 1985 में हास्य फिल्म ‘रियल जीनियस' में काम किया। बाद में किल्मर ने ‘मैकग्रुबर' और ‘किस किस बैंग बैंग' जैसी फिल्मों में फिर से अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाया।

1990 के दशक के आरंभ में उनका फिल्मी करियर अपने शिखर पर था और उन्होंने एक आकर्षक नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' ने सबसे पहले उनके निधन की खबर दी। किल्मर के दो बच्चे हैं मर्सिडीज और जैक।

Advertisement
Tags :
BatmanDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newshollywood newslatest newsRIP Val KilmerTop GunVal KilmerVal Kilmer DeathVal Kilmer Diedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार