मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ज्यादा नमी और बारदाने के अभाव के चलते नहीं हुई सरकारी खरीद

06:44 AM Mar 18, 2025 IST
पानीपत अनाज मंडी में सरसों की ढेरियों में नमी की जांच करते हुए वेयर हाउस के मैनेजर धीरपाल कौशिक व अन्य। -हप्र

पानीपत, 17 मार्च (हप्र)
पानीपत अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरू हो गई है। जिले की 6 अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद होगी। हरियाणा वेयर हाउस द्वारा पानीपत, बापौली व मतलौडा अनाज मंडियों और हैफेड द्वारा समालखा, इसराना व बाबरपुर मंडियों में खरीद की जाएगी। बता दें कि पानीपत जिला में 8 हजार हैक्टेयर में इस बार सरसों की बिजाई की गई है। वहीं पानीपत मंडी में सोमवार को 300 क्विंटल सरसों की आवक हुई है।
वेयर हाउस के मैनेजर धीरपाल कौशिक ने सोमवार को दोपहर बाद पानीपत मंडी में पडी हुई सरसों की ढेरियों की नमी की मात्रा को चैक किया। कई ढेरियों में तो नमी की मात्रा निर्धारित 8 प्रतिशत से ज्यादा पाई गई, जिससे खरीद नहीं हो पाई और जिन ढेरियों में नमी की मात्रा ठीक मिली तो बारदाना नहीं होने से सरसों का तोल नहीं हो पाया। अधिकारियों के अनुसार सरसों का बारदाना एनसीसीएफ/पीएसएस द्वारा उपलब्ध करवाया जाना है और किन्हीं कारणों से पानीपत जिला में अभी बारदाना पहुंच नहीं पाया है।

Advertisement

बारदाने के आते ही शुरू होगी खरीद

हरियाणा वेयर हाउस के जिला प्रबंधक रिशु दहिया ने बताया कि सरसों का बारदाना मंगलवार सुबह तक पहुंच जाएगा और बारदाना आते ही सरसो की खरीद को लेकर किसानों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिला की तीन मंडियों में वेयर हाउस और तीन मंंडियों में हैफेड सरसो की खरीद करेगा। सरसों की खरीद को लेकर वे स्वयं तीनो मंडियों पानीपत, बापौली व मतलौडा और हैफेड के डीएम कृपाल समालखा, इसराना व बाबरपुर मंडियों की मॉनटरिंग कर रहे है।

एमएसपी से कम दामों पर खरीद रहे व्यापारी

समालखा (निस) : अनाज मंडी में सरसों की आवक शुरु हो गई है,लेकिन फसल में अधिक नमी होने के कारण सरसों की सरकारी खरीद नहीं हो सकी है। अभी तक 190 क्विंटल में से 139 क्विंटल की खरीद निजी एजेंसी द्वारा की गई है। फसल में आठ प्रतिशत से अधिक नमी होने से 51 क्विंटल की खरीद होनी शेष है। वहीं किसानों ने बताया कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल बंद पड़ा हुआ है जिस कारण किसान अपनी फसल निजी व्यापारियों को बेचने को मजबूर है।

Advertisement

Advertisement