मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हथियार, ड्रग्स मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा बरी

08:33 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मोहाली (हप्र) : पंजाब पुलिस को एक बड़ा झटका लगा है । स्थानीय अदालत ने हथियार और ड्रग्स रखने के मामले में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह उर्फ दिलप्रीत बाबा को बरी कर दिया है। पुलिस हथियार और ड्रग्स की बरामदगी के बारे में अपने दावों को साबित करने में विफल रही, जिसके कारण बाबा को बरी कर दिया गया। यह फैसला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरसिमरनजीत सिंह ने सुनाया, जिन्होंने कथित बरामदगी का समर्थन करने वाले अपर्याप्त सबूतों के कारण आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए फैसला उसके हक में सुनाया। दिलप्रीत बाबा के वकील सीएस बावा ने तर्क दिया कि आरोप पत्र में उल्लिखित बरामदगी मनगढ़ंत थी और वह अदालत में साबित नहीं की जा सकी।

Advertisement

Advertisement