51 लाख क्विंटल गन्ना पिराई पर सम्मानित होंगे किसान
शाहाबाद मारकंडा, 17 मार्च (निस)
शाहाबाद सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार को कहा कि शुगर मिल 10 मार्च तक 47 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर चुकी है और जिस दिन 51 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का शुभ आंकड़ा छुएगी, उस दिन गन्ना किसानों को सम्मानित करेगी।
एम.डी. ने यह भी कहा कि मिल आगामी अप्रैल मास में मिल के मजदूरों, मिस्त्रियों, मैकेनिकों का एक अध्ययन दल मिल के डायरैक्टर्स के संग तमिलनाडु के कोएंबटूर भेजेगी जहां यह दल वहां मिलों की कार्यप्रणाली देखेगा। उन्होंने बताय कि मिल अपनी दैनिक 50000 क्ंिवटल गन्ना पिराई क्षमता से भी बढ़कर 51000 क्ंिवटल गन्ना दैनिक की, बिना किसी ब्रेक, बिना रूकावट के, बिना किसी तकनीकि खराबी के चल रही है जो विशेष उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि मिल इस समय भी पी.डी.एस. (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) के तहत 41000 क्ंिवटल चीनी हिमाचल व हरियाणा को भेज रही है जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इसके अतिरिक्त भी मिल का प्रस्ताव 24000 क्ंिवटल चीनी का निर्यात करने का है जिसके लिए प्रक्रिया जारी है। यह निर्यात विदेशों को होगा या किन्हीं राज्यों को यह जानकारी नहीं मिली। इस अवसर पर मुख्य लेखाधिकारी राजीव धीमान व मिल अधीक्षक बाल किशन मौजूद थे।