किसान केवाईसी एप के जरिये सीधे बेच सकेंगे आर्गेनिक खेती के उत्पाद
भिवानी, 24 मार्च (हप्र)
पहले जब लोग जैविक खेती करते थे तो लोगों का स्वास्थ्य आज के मुकाबले बेहतर होता था, लेकिन जब से फसलों में रसायन के जहर की मात्रा बढ़ने लगी है, तब से अनेक बीमारियां घर करने लगी हैं तथा आज हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि छोटे-छोटे बच्चों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में अब लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ आर्गेनिक खेती को बढ़ाने व किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किसान युवा क्लब (केवाईसी) ने बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में भिवानी में किसान युवा क्लब की ओर से राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर केवाईसी एप को लांच किया गया, जिसके माध्यम से आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बढ़ावा मिलेगा।
किसान युवा क्लब द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित मेला ग्राउंड में राष्ट्र स्तरीय किसान वसंत महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल हरियाणा, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आर्गेनिक खेती करने वाले हजारों किसान एकत्रित हुए तथा आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने बारे लोगों से आह्वान किया।
कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा कार्यक्रम में गायक अमित सैनी रोहतकिया, अजय हुड्डा, हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह, हरियाणवी गायिका राकेश श्योराण भी पहुंचे तथा हरियाणवी संस्कृति एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने कहा कि किसान वसंत महोत्सव का उद्देश्य आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एकजुट कर अन्य किसानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।