मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर आंगनवाड़ी वर्करों ने लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

07:07 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage

झज्जर, 26 मार्च (हप्र)
विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर जिलाभर की आंगनवाड़ी वर्कर्स जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में एकत्रित हुईं और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान बालेश जाखड़ ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी आंगनवाड़ी वर्करों से ऑनलाइन काम लिया जाता है। जिसके लिए सरकार ने सभी को मोबाइल दे रखे हैं, लेकिन ये मोबाइल गुणवत्ता के हिसाब से काफी खराब हैं। सरकार के संज्ञान में भी है कि इन मोबाइल में ऑनलाइन काम करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों को कोशन ट्रेकर पर काम करना पड़ता है। जिसका वर्जन आए दिन बदलता रहता है। ऐसे में इन मोबाइल पर ऑनलाइन काम करना परेशानी भरा है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी सेंटरों पर जो राशन भेजा जाता है, वह तब भेजा जाता है जब उसकी एक्सपायरी डेट नजदीक होती है। जाखड़ ने आंगनवाड़ी वर्करों की तरफ से न्यूनतम वेतन 26 हजार रूपए किए जाने की भी मांग की।

Advertisement

Advertisement