भाभड़ा बिरादरी ने लगायी माता रानी की चौकी
हिसार (हप्र)
भाभड़ा बिरादरी, हिसार की ओर से भाभड़ा बिरादरी के गुरुद्वारा के पास मोहल्ला डोगरान में 34वीं माता रानी की विशाल चौकी का आयोजन किया गया। भाभड़ा बिरादरी जागरण मंडल के प्रधान सुरेंद्र सेठी ने बताया कि भाभड़ा बिरादरी के पंच प्रधान भाई चरणजीत सिंह, भाई जोगी, गोबिंद बेदी, प्रेम प्रकाश व जगदीश सेठी ने ज्योत प्रचंड कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गणेश वंदना के साथ शुरू हुई माता की चौकी में नीटू चंचल एंड पार्टी कैथल वाले ने महामाई का गुणगान किया। देर रात तक भक्तजन झूमते रहे। नीटू चंचल द्वारा गाई गई भेंटों में तेरे नाम दा ऐसा रंग चढय़ा मां.. .., मांवां ठंडिया छावां.. .., दाती वर दे-वर दे.. .., नंगे-नंगे पांव चल भाग आई मां.. .., मेरा किसे ना पूछया हाल मां.. .., सोने दे मंदिरा वेच रहन वाली दातिया मुख्य रहीं। इस अवसर पर नगर पार्षद ज्योति वर्मा, सुनील वर्मा, पूर्व पार्षद पंकज दिवान, शालू दिवान व समाजसेवी रवि भुटानी ने अतिथि के रुप में भाग लिया। भाभड़ा बिरादरी की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी ओपी असीजा, भजनलाल अरोड़ा, मेहरचंद मनचंदा, लोकेश असीजा, सज्जन अठवाल, जगदीश दिगा, कमल सेठी, राकेश बेदी, गौरव सेठी, हरीश दिगा, सचिन, दीपक दिगा, गोबिंद डिगा, सुरेन्द्र कुमार ने चौकी में भाग लेकर दरबार में माथा टेका।