ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से युवक की मौत, 6 महिलाएं घायल
रोहतक, 30 मार्च (निस)
गांव काहनौर के समीप सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। गांव काहनौर निवासी जीत सिंह ने बताया कि उसके पिता जगदीश मजदूरी का काम करते थे और सुबह उसके पिता अन्य मजूदरों और महिलाओं के साथ गांव चिमनी निवासी नसीब के खेतों में सरसों निकालने के लिए लिए गए थे। रात को सभी ट्रैक्टर ट्राली में सरसों डाल कर वापस गांव आ रहे थे। आरोप है कि चालक संदीप ने ट्रैक्टर ट्राली को लापरवाही से चलाते भोजासर मंदिर के पास नाले में गिरा दिया, जिससे उसके पिता जगदीश व अन्य महिलाएं ट्रॉली के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जगदीश की मौत हो गई। जबकि अन्य महिलाएं घायल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कलानौर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।