बिना लाइसेंस चला रहा फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़, कई विभागों की टीमों ने की कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग टीम सहित विभिन्न विभागों की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दादरी शहर के परशुराम चौक पर फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल में जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था वहीं स्पेशल बैड की भी मरीजों को सुविधा दी गई थी। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम को गुप्त सूचना मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम के सब इंस्पेक्टर पुनम देवी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य, ड्रग कंट्रोलर, खुफिया व स्थानीय पुलिस ने दादरी शहर के परशुराम चौक पर चल रहे एक निजी अस्पताल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान टीम द्वारा गुड्डी क्लिनीक के नाम से चल रहे अस्पताल में मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से लाइसेंस सहित दस्तावेज मांगे तो नहीं मिले। टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना पर आसपास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। अस्पताल में मरीजों का इलाज करवाने का रिकार्ड भी रजिस्टर में मिला वहीं स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है। टीम ने मौके पर मौजूद मरीजों के अलावा महिला चिकित्सक से पूछताछ करते हुए उनके बयान भी लिये। बाद में टीम द्वारा मौके से दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लेते हुए महिला चिकित्सक को जांच के लिए अपने साथ ले गई। टीम में शामिल चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मौके पर मिली महिला चिकित्सक द्वारा लाइसेंस पेश नहीं करने व मरीजों का इलाज करने को लेकर जांच की गई। जांच के दौरान कुछ दवाइयों के अलावा अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।