सरपंच की हत्या में एक और आरोपी दिल्ली से काबू
हांसी, 30 मार्च (निस)
कंवारी गांव के सरपंच की हत्या के मामले में फरार एक इनामी आरोपी को हिसार की एसटीएफ ने एक साल के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। हाई प्रोफाइल हत्याकांड में अभी तक पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया है कि पुलिस लंबे समय से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी, आखिर पुलिस ने फरार चल रहे एक 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कंवारी गांव निवासी संदीप के रूप में हुई हैं। रविवार को एसटीफ ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर आरोपी को भेजा गया हैं। आरोपी संदीप सिंह पूर्व में पुलिस विभाग में कार्यरत रह चुका है। गौरतलब है कि 3 मार्च 2024 की रात्रि करीब साढे 8 बजे कंवारी गांव में ही गांव के सरपंच संजय उर्फ नरसिंह दुहन की अमन और संदीप उर्फ छाबड़ा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।