‘गौवंश के रखरखाव के लिए पूरा सहयोग कर रही सरकार’
चरखी दादरी, 30 मार्च (हप्र)
अग्रसैन धर्मशाला के सामने नंदीशाला में रविवार को पांचवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने भजन कीर्तन किये तथा सुंदर झांकियों को भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक सुनील सांगवान ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से नंदीशाला में पलने वाले गौवंशों व गायों के लालन-पालन हेतु यथासंभव सहयोग दिलवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से दिल खोलकर गाय की सेवा में दान देने की अपील की। वार्षिक महोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में गौ भक्तों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान शहर के मौजीज व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल हुए और नंदीशाला को ओर बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद मुहैया करवाने वाले की बात कही। रविंदर कानेजर व संदीप सिंहल की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव में समिति प्रधान महावीर बिरहोडिया, रिंपी फौगाट, बजरंग बंसल, संदीप सिंगला, विक्की गोयल, हनुमान अटरिया, राधेश्याम कानेजर, अर्जुन लाल बजाज, रितु गोयल, प्रियंका प्रजापति व संजीव जैन इत्यादि उपस्थित रहे।