एक्शन मोड में नवनिर्वाचित मेयर राम अवतार बाल्मीकि
रोहतक, 26 मार्च (हप्र)
शहर के नवनिर्वाचित मेयर राम अवतार बाल्मीकि ने शपथ ग्रहण के बाद रोहतक पहुंचते ही बुधवार को शहर का दौरा किया। राम अवतार बाल्मीकि पूरे एक्शन मोड में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने शहर के भीड़-भाड़ वाले व जाम ग्रस्त इलाकों का भी दौरा किया। उन्होंने डी पार्क, अशोका चौक, अंबेडकर चौक, सिविल रोड पर लोगों से मुलाकात की और शहर की समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने जाम लगने के कारणों पर चर्चा की और इसके निदान की रूपरेखा बनाई। सिविल रोड पर पत्रकारों से बातचीत में मेयर राम अवतार बाल्मीकि ने दावा किया कि वह आमजन के सहयोग से जल्द ही शहर की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे। शहर की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नालों की सफाई और सड़कों की सफाई पर उनका विशेष ध्यान है। मानसून से पहले जल भराव की स्थिति से निपटने की सभी प्रबंध कर दिए जाएंगे। शहर के विकास में किसी भी किस्म की कोताही नहीं बरती जाएगी।