विजेताओं को सम्मान स्वरूप भेंट की साइकिलें
समालखा, 16 मार्च (निस)
गांव देहरा के खेल स्टेडियम में रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से आए हजारों महिला-पुरुष धावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना दमखम दिखाया। सैनी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दूसरी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती जगत के दिग्गज पहलवान दिनेश कपूर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, साथ ही सामाजिकता और टीम वर्क को भी बढ़ावा देते हैं।
इस मौके पर कमल कुटिया समालखा के प्रमुख संत सुंदर दास ने कहा कि नशा प्रवृत्ति को हर हाल में खत्म किया जाना चाहिए। ट्रस्ट की अध्यक्षा माया देवी, राकेश कुमासपुर, राम सिंह कारकौली, रामफल सैनी, सरपंच पति कपिल शर्मा, संजय सैनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस मौके पर पट्टीकल्याणा के सरपंच मुकेश पहलवान, महावटी सरपंच जयपाल देशवाल, सरपंच अजब सिंह गढ़ी त्याग्यान, पावटी, महावटी आश्रम के प्रमुख संत रजक दास, कमल कुटिया समालखा के प्रमुख संत सुंदर दास, पूजा दास, सुनील छिक्कारा मौजूद रहे।
मुस्कान ने जीती मैराथन
मैराथन दौड़ की महिला वर्ग में मुस्कान पहले, काररी दूसरे नंबर पर रही। अंकिता तीसरे, आरती चौथे व प्रियंका पांचवें स्थान पर रही। वहीं पुरुष ओपन वर्ग में वंश सैनी प्रथम, सचिन द्वितीय, शुभम तीसरे, सचिन चौथे व साहिल ने पांचवां प्राप्त किया। अंडर 18 व्बायज की दौड़ में सौरभ ने पहले, प्रिंस दूसरे, मयंक ने तीसरे, अजय चौथे तथा चाकसू पांचवें पर रहा। सभी विजेताओं को ट्रस्ट की ओर से सर्टिफिकेट व साइकिलें देकर सम्मानित किया।