मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

PGIMER में 11वां वार्षिक अनुसंधान दिवस: 400 शोध पोस्टर और 48 नवाचारों की प्रस्तुति, शोधकर्ताओं को किया गया सम्मानित

12:16 PM Mar 22, 2025 IST
featuredImage featuredImage

विवेक शर्मा/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 22 मार्च

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ में शनिवार को 11वें वार्षिक अनुसंधान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 400 से अधिक शोध पोस्टर प्रदर्शित किए गए और 48 उत्कृष्ट नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में देशभर के चिकित्सा विशेषज्ञ, शोधकर्ता और वैज्ञानिक शामिल हुए।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. अजय कुमार सूद, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, भारत सरकार और PM-STIAC के अध्यक्ष रहे, जबकि प्रो. सुंदर स्वामीनाथन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु के प्रोफेसर, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शोध और नवाचारों को मिला सम्मान

इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 48 शोधकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

मेडिकल स्पेशलिटीज़

सर्जिकल स्पेशलिटीज़

50 से अधिक नवाचारों की प्रस्तुति

इस वर्ष अनुसंधान दिवस की एक और बड़ी उपलब्धि 50 से अधिक नवाचारों की प्रस्तुति रही। प्रमुख शोधकर्ताओं में शामिल रहे:

इसके अलावा, भविष्य के संभावित नवाचारों की सूची भी जारी की गई, जिसमें डॉ. निधि भाटिया (एनेस्थीसियोलॉजी), डॉ. तन्मय समरा (एनेस्थीसियोलॉजी) और डॉ. शालमोली भट्टाचार्य (बायोफिजिक्स) जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

विशेषज्ञों ने रखे विचार

इस अवसर पर PGIMER के विशेषज्ञों ने चिकित्सा अनुसंधान और नवाचारों पर जोर दिया। प्रो. अजय कुमार सूद ने कहा,
"यह मंच अनुसंधानकर्ताओं को प्रेरित करता है और चिकित्सा विज्ञान में नई संभावनाओं के द्वार खोलता है।"

 

Advertisement