मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से मुलाकात
07:43 AM Mar 25, 2025 IST
फर्नीचर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन बलटाना, जीरकपुर के अध्यक्ष सुमित सिंघल ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रधान सचिव रवि भगत के साथ मुलाकात की। -हप्र
जीरकपुर, 24 मार्च (हप्र)
फर्नीचर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन बलटाना, जीरकपुर के अध्यक्ष सुमित सिंघल ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रधान सचिव रवि भगत के निवास पर उनके साथ मुलाकात की। सिंघल ने बताया कि इस दौरान फर्नीचर मार्केट और बलटाना से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें बुनियादी ढांचे के सुधार, व्यापारिक सुविधाओं और प्रशासनिक सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। बैठक के दौरान रवि भगत ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इनका समाधान जल्द से जल्द होगा।
Advertisement
Advertisement