मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला सेक्टर 4 के गांव हरिपुर में चमकेंगी सड़कें

07:15 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंचकूला के गांव हरीपुर में बुधवार को सड़कों के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करते मेयर कुलभूषण गोयल। -हप्र

पंचकूला, 26 मार्च (हप्र)
पंचकूला के सेक्टर 4 के गांव हरीपुर की सड़कें अब चमकेंगी। बुधवार को शहर के मेयर कुलभूषण गोयल ने इसका शुभारंभ किया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा गांव हरिपुर में 50 लाख की लागत से सड़कों के नवीनीकरण कार्य शुरू करवा दिया गया। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इसका उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि मौसम साफ है और अब पूरे शहर में जहां भी टेंडर अलाट हो चुके हैं, वहां दो महीने के अंदर काम खत्म कर दिया जाएगा। महापौर कुलभूषण गोयल ने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर सड़क के नवीनीकरण में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए और उच्च क्वालिटी का मैटेरियल प्रयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ओमवती पुनिया, सोनिया सूद, सोनू बिड़ला, सतबीर चौधरी, जय कौशिक, भाजपा के पार्टी जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, सुदेश बिड़ला, उमेश सूद, सुखवीर पुनिया उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement