ढुलमुल रवैये से नहीं सुधर रही कालका हलके में सड़कें : विजय बंसल
कालका (पंचकूला), 30 मार्च (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण कालका हलके में बदहाल सड़कों से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है।
उन्होंने कहा कि आरटीआई एक्ट 2005 के तहत पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट से कालका हलके की सड़कों के विषय में जानकारी मांगी थी, जिसमें खुलासा हुआ है कि सरकार और विभाग कालका क्षेत्र की सड़कों के विषय में किस प्रकार से ढुलमुल रवैया अपना रही है। इन सड़कों के न बनने से लोग मुश्किल में सफर करने को बाध्य हैं। सड़कों पर पड़े गड्ढों की वजह से गाड़ियों को क्षति पहुंच रही है। बंसल के अनुसार उन्होंने आरटीआई में जानकारी मांगी थी, इसके जवाब में बताया गया है कि कालका, रामनगर से लेकर खेड़ावाली और खुदाबख्श तक तीन सड़कें हैं, जिसमें एक कालका-पपलोहा खेड़ा वाली रोड, लिंक रोड कालका पपलोहा खेड़ा, चरणीय बाढ़ गोदाम से खुदा बख्श और बनोई खुदा बख्श तक की सड़क का मरम्मत कार्य भी अनुमान बनाकर सरकार को मंजूरी के लिए भेज रखा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार को लगभग 11 वर्ष पूरे हो चुके हैं और ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद लोगों को टूटी-फूटी सड़कों पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बंसल ने कहा कि यदि जल्द ही सभी सड़कों का निर्माण कार्य और रिपेयर का काम पूरा नहीं हो जाता है तो वे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।