मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

 किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल से मिली छुट्टी

06:02 AM Apr 04, 2025 IST
पटियाला के अस्पताल से बृहस्पतिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को छुट्टी मिल गई। -प्रेट्र

संगरूर, 3 अप्रैल ( निस)

Advertisement

आमरण अनशन कर रहे‌ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज पटियाला के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे अपने गांव डल्लेवाल में किसान महापंचायत में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी साफ किया है कि इस आंदोलन को पूरे देश में लेकर जाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जिस तरह बैठकर बुलाकर उनके साथ किया है, वह उचित नहीं है। सरकार ने आंदोलन की पीठ में ही छुरा नहीं घोंपा बल्कि पंजाब के पानी बचाने की लड़ाई को भी खत्म किया। वहीं, उन्होंने कहा कि किसानों की चोरी हुई ट्रॉलियां व सामान तलाशने वाले लोगों को बेवजह तंग किया तो किसान एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह जिला फरीदकोट स्थित अपने गांव डल्लेवाल जा रहे है, जहां किसान महापंचायत में शामिल होंगे व किसानों को दो मिनट का संदेश देंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान नेता अभिमन्यु सिंह कोहाड़ ने बताया कि किसान आंदोलन को तेज करने के लिए अप्रैल से मई तक डल्लेवाल के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। ये कार्यक्रम पंजाब और हरियाणा में आयोजित होंगे, जिसमें डल्लेवाल हिस्सा लेंगे।

इससे पहले कल पटियाला में किसानों की अहम मीटिंग हुई थी। मोर्चे को हटाए जाने के बाद पहली बार सारे किसानों ने मीटिंग की थी। 4 अप्रैल को दाना मंडी (फिरोजपुर-मोगा), 5 अप्रैल को चप्पड़ (पटियाला), 6 अप्रैल को मोहाली, 7 को धनौला (बरनाला), 8 को दोदा (मुक्तसर साहिब), 9 को फाजिल्का, 10 को अमृतसर तथा 11 अप्रैल को मानसा में कार्यक्रम आयोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी सहित 13 मांगों लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर चल रहे हैं। उनका आमरण अनशन 129वें दिन में प्रवेश कर गया था। किसान डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।

Advertisement

 

Advertisement