हरियाणा में हर 10 किमी पर होगा मॉडल संस्कृति स्कूल : अनुराग रस्तोगी
पंचकूला, 7 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के अंतर को दूर करने के लिए मॉडल संस्कृति व सार्थक मॉडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी कड़ी में सरकार की योजना 25 और नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की है। राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है।
मुख्य सचिव ने यह बात जिला पंचकूला के बरवाला ब्लॉक के गांव बतौड़ में पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नवाचार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ को अपने वेतन से 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
रस्तोगी ने कहा कि इन स्कूलों के पीछे सरकार का उद्देश्य कम पैसों में ग्रामीण व शहरी आंचल के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
मुख्य सचिव ने जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आए विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने शिवानी द्वारा पूछे गए प्रश्न, आईएएस बनने के लिए क्या तैयारी करें, के जवाब में कहा कि परिवार व अध्यापकों की प्रेरणा, आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढ़ाई करके विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। विद्यार्थियों ने मुख्य सचिव को बताया कि बतौड़ से श्यामटू की बस सर्विस न होने से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। इस पर रस्तोगी ने उन्हें जल्द से जल्द बस सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि सत्र 2024-25 में दसवीं के परिणामों में पंचकूला जिला हरियाणा में प्रथम रहा। इस मौके पर आठवीं कक्षा की छात्रा दिवांशु ने देशभक्ति की कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा सहित बरवाला ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद थे।