मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एक देश-एक चुनाव’ का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजे पंचकूला की आरडब्ल्यूए : बड़ौली

09:24 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंचकूला के सेक्टर 21 में दीपक गर्ग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेें शिरकत करते भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली। -हप्र

पंचकूला, 7 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पंचकूला के लोगों से अपील की है कि वह एक देश-एक चुनाव के संबंध में अपनी सामाजिक, धार्मिक एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रस्ताव डालकर राष्ट्रपति को भेजें, ताकि देश पर आर्थिक बोझ कम हो सके।
पंचकूला सेक्टर 21 में नंदी गौसेवा सदन के प्रधान दीपक गर्ग द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि एक देश-एक चुनाव का प्रस्ताव डालकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रपति को भेजे जाने हैं। दीपक गर्ग ने अपने साथियों सहित फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जनसभा में कहा कि कोई भी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मंदिर सभा एवं सामाजिक संस्थाएं यह प्रस्ताव डालकर राष्ट्रपति को भेज सकती हैं। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव के लिए बड़ी मुहिम चलानी होगी। लोगों को बोर्ड पर भी एक देश एक चुनाव के स्लोगन लगाने होंगे, गाड़ी के पीछे स्टीकर लगाएं, शादी और जागरण के कार्ड पर भी एक देश एक चुनाव का स्लोगन लिखने का अभियान चलाएं, ताकि यह एक देशव्यापी मुहिम बन सके।
मोहनलाल ने कहा कि दीपक गर्ग एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनके साथ कई संस्थाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए उनकी संस्थाएं भी इस अभियान में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि दीपक गर्ग पिछले कई वर्षों से उनके साथ जुड़े हुए हैं और समाज में उनके प्रभाव को देखते हुए लगता है कि वह राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छे आयाम पर पहुंचेंगे। मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वर्ष 1962 तक एक देश एक चुनाव होते थे, लेकिन उसके बाद सरकारों की अस्थिता के कारण चुनाव अलग-अलग होने शुरू हो गए।
कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम स्तर पर भी यह एक देश एक चुनाव का नियम लागू होगा, लेकिन हम स्पष्ट कर देते हैं कि सबसे पहले लोकसभा और विधानसभा स्तर पर ही एक देश एक चुनाव का नियम लागू होगा। यह प्रस्ताव लागू होने के बाद देश पर आर्थिक बोझ कम होगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा प्रस्ताव हिमाचल से भेजे गए हैं।
हरियाणा की नई चुनी गई 38 नगर परिषद एवं नगर निगमों द्वारा भी सबसे पहली मीटिंग में यह प्रस्ताव डालकर राष्ट्रपति को भेजे गए हैं। दीपक गर्ग ने मोहन लाल को आश्वासन दिया कि एक देश-एक चुनाव को व्यापक स्तर पर अभियान बनाया जाएगा।

Advertisement

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कृष्ण लाल, नवीन गर्ग, रोकी मित्तल, संजीव कुमार, ईश्वर जिंदल, सेवानिवृत डीजीपी आरसी मिश्रा, डा. मनोज, पार्षद सोनिया सूद, उमेश सूद, सुरेश अग्रवाल, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक शर्मा, मुकेश सिंगला, वीरेंद्र गर्ग, कुलदीप गर्ग, अमीर सिंह, राजकुमार अग्रवाल, एलसी मित्तल, सुरिंद्र सिंगला, दिनेश बंसल, बिंदर गुज्जर, डा. राजेश बिंदल, अशोक भारद्वाज, भुवनेश नोरिया (मुख्य अभियंता बिजली विभाग), टेक चंद, दीपक जिंदल, आशीष गोयल, रोशन लाल, आशुतोष, राम सहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement