मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेयर कुलभूषण गोयल ने किया तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण

09:24 AM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पंचकूला में सोमवार को तीजमल क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण करते पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल। -हप्र

पंचकूला, 7 अप्रैल (हप्र)
तीजमल क्रिकेट टूर्नामेंट 15 अप्रैल से ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में शुरु होगा। इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने किया। उनके साथ पार्षद सुनीत सिंगला, जय कौशिक, समाजसेवी अनीश अग्रवाल भी थे। टूर्नामेंट के दौरान 15, 16, 18, 22, 23, 24 और 26 अप्रैल को मैच खेले जाएंगे। पंकज लिद्दो एवं विपिन लिद्दो ने बताया कि कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट पूरी तरह से नाक आउट है। टीमों से किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया है। फाइनल विजेता टीम को 2 लाख 21 हजार, दूसरे रनरअप को 1 लाख 21 हजार और तीसरे रनरअप को 51000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच, बैट्समैन ऑफ द मैच, बालर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को भी नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पहला मैच 15 अप्रैल, फाइनल मैच 26 अप्रैल को होगा।
पंचकूला में होगी ऑल इंडिया मेयर कांफ्रेंस
नगर निगम वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचकूला में आल इंडिया मेयर कांफ्रेंस करवाने का निर्णय लिया गया। इस आल इंडिया कान्फ्रेंस के लिए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दी गई। तीन दिवसीय इस मेयर कान्फ्रेंस में देश भर से लगभग 110 मेयर आमंत्रित किए जाएंगे। इस कांफ्रेंस के लिए डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। इस प्रस्ताव को पारित करके डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज के पास भेज दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सेक्टर 6 और 15 में छोटे हरे और नीले रंग के डस्टबिन वितरित किए जाएंगे। लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इनकी खरीद पर 6 लाख 33 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त मार्केट में तीन रंग के कूड़ादान रखने के लिए भी मंजूरी प्रदान की गई, जिस पर खरीद एवं लगाने पर 46.50 लाख रुपये खर्च होंगे।

Advertisement

Advertisement