Photography Workshop in Chandigarh : बच्चों ने सीखी फोटोग्राफी की बारीकियां, कैमरे से खोला नई संभावनाओं का संसार
चंडीगढ़, 3 अप्रैल
"एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है"- इस कहावत को सच साबित करने के लिए देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर 45-बी, चंडीगढ़ में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यहां छात्रों ने कैमरे की दुनिया को नजदीक से जाना।
कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फोटोग्राफर डॉ. अरुण खन्ना ने बच्चों को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने बताया कि कैसे सही एंगल, रोशनी और कंपोजीशन से एक सामान्य तस्वीर भी अद्भुत बन सकती है। बच्चों ने न केवल तकनीकी ज्ञान सीखा, बल्कि कैमरा पकड़ने से लेकर बेहतरीन शॉट लेने तक हर पहलू को समझा।
कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) नीरू मलिक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में फोटोग्राफी केवल शौक नहीं, बल्कि एक बेहतरीन करियर विकल्प भी बन सकती है। कार्यशाला में शामिल छात्राओं ने कैमरे को अपना नया दोस्त बना लिया। किसी ने प्राकृतिक नजारों को कैद किया तो किसी ने इंसानी भावनाओं को।
छात्रों का कहना था कि इस कार्यशाला ने उनके अंदर एक नया आत्मविश्वास जगाया है। कार्यशाला के अंत में बच्चों ने अपने द्वारा खींची गई तस्वीरों को प्रदर्शित किया और उन्हें विशेषज्ञों से फीडबैक भी मिला। कई छात्राओं ने फोटोग्राफी को करियर के रूप में अपनाने की इच्छा जाहिर की। देव समाज कॉलेज की इस पहल ने बच्चों को न केवल कैमरे की तकनीक से जोड़ा, बल्कि उन्हें अपने रचनात्मक विचारों को अभिव्यक्त करने का एक नया माध्यम भी दिया।