मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ इंस्टीट‍्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मनाया वार्षिकोत्सव

07:19 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage
चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित होटल मैनेजमेंट इंस्टीट‍्यूट में बुधवार को वार्षिकोत्सव पर ग्रुप फोटो खिंचवाते संस्थान के विद्यार्थी। -दैनिक ट्रिब्यून

चंडीगढ़, 26 मार्च (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ इंस्टीट‍्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (सीआईएचएम) ने सेक्टर-42 स्थित कैंपस में बुधवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे चंडीगढ़ के गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़ ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। जनसंपर्क निदेशक राजीव तिवारी तथा पर्यटन विभाग के निदेशक प्रद्युम्न सिंह ने गैस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शिरकत की।
कार्यक्रम में आधुनिक हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली महादेवी वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी कविताओं का पाठ करते हुए उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा की गई। इसके अलावा, संस्थान ने मिर्गी जागरूकता के लिए वैश्विक पहल ‘पर्पल डे’ का समर्थन किया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने बैंगनी रिबन पहने और जागरूकता सत्र में भाग लिया।
वार्षिक दिवस का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था। ‘ऑल-राउंड स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार लव गर्ग को दिया गया। ‘लेडी ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिस नवनीत कौर को तथा ‘जेंटलमैन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार राघव कक्कड़ को दिया गया। वंशिका गुलेरिया को ‘मोस्ट डेडिकेटेड स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के रूप में सम्मानित किया गया। मिस स्नेह गोयल, हर्ष शर्मा, श्री जागृत अरोड़ा, हरबानी कौर नरूला, अंशुल, तथा मिस जवरानी लवीना दिलीप को उनके असाधारण योगदान के लिए प्रिंसिपल का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

Advertisement

Advertisement