नए कलेक्टर रेट का विरोध, वापस लेने की मांग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 26 मार्च (हप्र)
सिटी ब्यूटीफल में घर खरीदना अब और महंगा हो जायेगा। एक अप्रैल से शहर भर में बढ़े हुए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे। प्रशासन की ओर से बढ़े हुए फाइनल कलेक्टर रेट्स की सूची जारी होने के बाद कई लोगों ने रेट न बढ़ाए जाने की मांग की है। लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट में की गई वृद्धि को अनुचित और औद्योगिक विकास के लिए हानिकारक मानती है। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अवी भसीन ने इस बढ़ोतरी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रशासन को अपना विरोध पत्र सौंपा है। पहले से ही औद्योगिक इकाइयां बेहतर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की तलाश में पड़ोसी राज्यों में पलायन कर रही हैं। इस निर्णय से चंडीगढ़ में नए उद्योग और स्टार्टअप स्थापित होने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी। लघु उद्योग भारती ने कहा कि प्रशासन इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और कलेक्टर रेट में वृद्धि को वापस ले।
यह रहेंगे नए रेट
सेक्टर 1 व 2 में 178600 प्रति स्क्वेयर यार्ड, सेक्टर 14 से 37 में 147600, इंडीपेंडेेंट डवेलिंग यूनिट में 126400, हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स में ग्राउंड फ्लोर 9300, पहला फ्लोर 7490, सेकेंड फ्लोर 6810, तीसरा या इससे अधिक फ्लोर 5800 रेट तय किया गया है। इसी तरह से इंडस्ट्रियल हाउसेज में ग्राउंड फ्लोर 8060, पहला फ्लोर 5700, सेकेंड फ्लोर 5800, कॉआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में 9650, पहला फ्लोर 10200, सेेकेंड 9140 और तीसरे व इससे ऊपर 7900 रेट तय किया गया है।
इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 और 2 का रेट 62,599 रुपये प्रति वर्ग गज से बढ़कर 83,100 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है, जो करीब 32.7 फीसदी की वृद्धि है। सेक्टर 17 में एससीओ/एससीएफ के कलेक्टर रेट 5,25,405 रुपये से बढ़ाकर 5,54,400 रुपये कर दिए गए हैं। मध्य मार्ग, सेक्टर 34 और 22 में यह रेट 3,75,289 रुपये से बढ़कर 4,47,300 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिया गया है।
बुड़ैल और मनीमाजरा देह क्षेत्र में 53600, अन्य आबादी देह क्षेत्रों में 39400, कॉमर्शियल बुड़ैल और मनीमाजरा में 144100, अन्य में 116200 रेट तय किया गया है।
इसके अलावा एग्रीकल्चर दो कनाल या इससे अधिक जमीन के मनीमाजरा में 3 करोड़ 22 लाख 27700 प्रति एकड़, रायपुर खुर्द व बहलाना में 2,73 लाख 48900 प्रति एकड़, मौलीजागरां, हल्लोमाजरा, दड़वा और रायपुरकलां में 1.88 करोड़ 37400 प्रति एकड़, सांरगपुर, खुड्ढा लाहौरा, धनास व खुड्ढा जस्सू में 2 करोड़ 13 लाख 500 प्रति एकड़, मलोया, डड्डूमाजरा में 1.90 करोड़ 74000 प्रति एकड़, कैंबवाला व खुड्ढा अलीशेर में 1.76 करोड़ 77600 प्रति एकड़ रेट तय किया गया है।