मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब तस्करी में काबू, आरोपी 2 दिन के रिमांड पर

07:41 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage

पंचकूला, 24 मार्च (हप्र)
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पंचकूला पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी को रोकने के लिए नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व गतिविधियों पर लगातार नजर रखकर नशा तस्करो पर शिकंजा कसा जा रहा है।
क्राइम ब्रांच-26 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनदीप की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक युवक को काबू किया है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पर थी तभी सूचना मिली कि युवक बोलरो गाड़ी में चंडीगढ़ से अवैध शराब लोड करके माता मनसा देवी से होते हुए उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में सप्लाई करने जाएगा। पुलिस ने बताए गए स्थान के पास नाकाबंदी करते हुए गाड़ी पर रोककर युवक से पूछताछ की। युवक की पहचान मनीष रामगढ़ थाना चंडीमंदिर के रूप में हुई है। गाड़ी के तलाशी लेने पर तिरपाल के नीचे 70 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जिसमें कुल 840 बोतल शराब थी।
पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस/ परमिट पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना मनसा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत अभियाग दर्ज किया गया। आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement