टोल प्लाजा के पास रो रहा था बच्चा, पुलिस ने परिवार से मिलवाया
पंचकूला, 24 मार्च (हप्र)
चंडीमंदिर थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह की टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्परता दिखाते हुए रविवार को एक 8 वर्षीय बच्चे को सकुशल उसके परिवार से मिलाया। पुलिस ने बताया कि बच्चे की मां काम करने के लिए बाहर गई थी जिसे ढूंढते-ढूंढते बच्चा चंडीमंदिर टोल प्लाज के पास आ पहुंचा। बच्चे के चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास होने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चा अपने परिवार से बिछड़ने के वजह से रो रहा था। बच्चे को चंडीमंदिर थाना में लाया गया। जिसमें पुलिस ने नम्रतापूर्वक बच्चे से उसका पता जानने की कोशिश की। जिसमें बच्चे के बताए गए स्थान के आसपास ले जाकर पुलिस ने पता जानने की कोशिश की। जिस दौरान पुलिस ने बच्चे को परिवार से मिलवाने में सफलता हासिल की।
अपने खोए हुए बेटे को वापस पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। बच्चे को परिवार से मिलवाने में थाना चंडीमंदिर में तैनात सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह व सिपाही अमित फोगाट ने मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यह सुनिश्चित करता है कि गुमशुदा बच्चों को शीघ्रता से उनके परिवार से मिलाया जाए।