टॉपर्स ने स्टूडेंट्स को दिए सक्सेस टिप्स
08:24 AM Mar 25, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 24 मार्च (ट्रिन्यू)
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से टॉपर्स टॉक शो सेक्टर-32 स्थित एसडी कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। 2024 के जेईई एडवांस्ड और नीट के टॉपर्स ने स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स दिए। एलन जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट सदानंद वाणी ने बताया कि टॉपर्स टॉक शो में नीट-2024 एआईआर-1 तेजस सिंह, जेईई एडवांस्ड में एआईआर-22 नमन बंसल व एआईआर 44 आदेश वीर सिंह शामिल हुए। इस टॉक शो में 500 से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। सभी टॉपर्स ने पहले एलन के साथ अपने अनुभव और कहानी सुनाई। अपने चैलेंज और सफलता के बारे में बताया। इसके बाद स्टूडेंट्स को एक्सपर्ट एडवाइज भी दी। इसके बाद स्टूडेंट्स ने खुलकर टॉपर्स से सवाल पूछे और अनुभव जाने।
Advertisement
Advertisement