सोनीपत को आम बजट में मिली कई सौगात
- खरखौदा में स्थापित ईवी पार्क की होगी स्थापना
- गन्नौर में नंवबर तक तैयार होगी अंतर्राष्ट्रीय मंडी, कई प्रदेशों के किसानों को मिलेगा फायदा
हरेंद्र रापड़िया/हप्र
सोनीपत, 17 मार्च
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए आम बजट में सोनीपत के लिए नये बस अड्डे, खरखौदा आईएमटी में ईवी पार्क की सौगात दी गई हैं। इससे भविष्य में क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। वहीं 2600 करोड़ रुपये से गन्नौर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मंडी के नवंबर 2025 तक तैयार कराने लक्ष्य रखा गया है। इस मंडी के शुरू होने से हरियाणा समेत कई प्रदेशों के लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा।
सोमवार को पेश किए गए आम बजट में सोनीपत के मौजूदा बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा और इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बजट में इस नये कामर्शियल बस अड्डे की घोषणा की है। जाट जोशी गांव की 9.5 एकड़ जमीन पर बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए एडवाइजर नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकार आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी।
वहीं दिल्ली के सराय कालेखां से लेकर करनाल तक प्रस्तावित रैपिड रेल योजना से सोनीपत के कुंडली, राई, मुरथल और बड़ी औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को बल मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की जल्द की डीपीआर बनाने की तैयारी है।
ईवी पार्क की स्थापना से औद्योगिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
सरकार ने आईएमटी खरखौदा के विस्तार और वहां इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) व पुर्जों के निर्माण के लिए पार्क स्थापित करने की योजना बनाई है। इस फैसले से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और हरित औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं खरखौदा आईएमटी में मारुति ने भी कारों का उत्पादन शुरू कर दिया है।
सरकार द्वारा बजट में घोषित इस ईवी पार्क में इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके पुर्जों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें बैटरी निर्माण, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य ईवी तकनीकों से जुड़ी फैक्ट्रियों को स्थापित किया जाएगा। इससे खरखौदा न केवल ईवी औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा, बल्कि हरियाणा को इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के क्षेत्र में नई पहचान भी मिलेगी। यह योजना सरकार की मेक इन इंडिया और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की नीति के तहत लाई जा रही है।
पर्यावरण अनुकूल होगा आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र
ईवी पार्क की स्थापना से क्षेत्र में हरित औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण बढऩे से पारंपरिक ईंधन पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। इसके अलावा, सरकार की ओर से उद्योगों को हरित ऊर्जा उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इतना ही नहीं ईवी पार्क और आइएमटी विस्तार से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। नई फैक्ट्रियों के खुलने से स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
नवंबर तक बनेगी अंतर्राष्ट्रीय बागबानी मंडी, कई प्रदेश के किसानों को पहुंचेगा फायदा
गन्नौर में जीटी रोड पर 537 एकड़ में 2600 करोड़ रुपये की लागत से बन रही अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी को नवंबर तक शुरू करने का लक्ष्य रखा है। पहले चरण में 400 दुकानों के लिए पांच शेड बनाए जा रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है।
मंडी में अति आधुनिक कोल्ड स्टोरेज बनाये जा रहे हैं, जिससे किसानों को सस्ती दरों पर बेहतर मूल्य और उन्नत भंडारण की सुविधाएं मिलेंगी। मंडी में कोल्ड स्टोरेज के अलावा ऊर्जा प्लांट, पानी व विद्युत आपूर्ति, फायर स्टेशन, पुलिस पोस्ट, टैक्सी स्टैंड जैसी सुविधाएं भी होंगी। मंडी में फूल मार्केट, मत्स्य मार्केट तथा फल और सब्जियों के लिए अलग-अलग शेड बनाए जा रहे हैं। हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तराखंड राज्यों के किसान-व्यापारी मंडी का लाभ उठा सकेंगे। इसके पूरा होने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।