हंगामे की भेंट चढ़ी नप की बजट बैठक, पार्षदों ने किया वॉकआउट
05:10 AM Mar 18, 2025 IST
चरखी दादरी, 17 मार्च (हप्र)दादरी नगर परिषद का वर्ष 2025-26 का बजट तय करने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक विरोध की भेंट चढ़ गई। बैठक में 12 पार्षदों ने चेयरमैन और अधिकारियों पर मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कार्यवाही रजिस्टर के अंदर लिखित में विरोध दर्ज करवाकर सदन से वॉकआउट कर गए। नगर परिषद की बजट बैठक सोमवार को चेयरमैन बक्शी सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 12 पार्षदों ने सामूहिक रूप से मौजूदा वित्त वर्ष में अलग-अलग मदों पर खर्च की गई पूरी राशि का ब्योरा न देने का आरोप लगाया। पार्षद जय सिंह लांबा, मुनेश दहिया, बबीता, नवीन सैनी, विनोद सिंहमार, अजय, सुधीर स्वामी, मंजू पहल, सतबीर चौहान समेत 12 पार्षदों ने विरोध करते हुए अनेक आरोप लगाये। वहीं नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी ने कहा कि कुछ पार्षद दादरी का विकास नहीं चाहते, ऐसे में ये आरोप लगा रहे हैं। जबकि सही मायनों में विकास को लेकर अनेक एजेंडे पास किये गये हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement