मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चिकित्सा क्षेत्र में एमडी करने पर डाॅ. चंचल का किया सम्मान

05:09 AM Mar 18, 2025 IST
मंडी अटेली में सोमवार को डाॅ. चंचल को सम्मानित करते समाजसेवी अतरलाल। -निस

मंडी अटेली, 17 मार्च (निस)
अटेली खंड के गांव नीरपुर राजपुत गांव निवासी डा. चंचल चौहान को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने तथा एमडी करने पर सम्मानित किया गया। समाजसेवी अतरलाल ने डा. चंचल को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. चंचल के पिता जेपी चौहान तथा ससुर रोतान सिंह शेखावत को पगड़ी पहनाकर तथा माता मुन्नीबाई व सास अनीता देवी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतरलाल ने डाॅ. चंचल की उपलब्धि की सराहना करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि डॉ. चंचल ने न केवल गांव नीरपुर बल्कि पूरे जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने शेखावत परिवार तथा चौहान परिवार को शिक्षा प्रचार-प्रसार में विशेष योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डाॅ. जितेन्द्र सिंह, डाॅ. विपिन, डाॅ. जगमोहन सिंह, राकेश, बृजपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह तंवर, राजबीर चेयरमैन, जगबीर सिंह, धर्मलता, सरिता, नरेश सिंह आदि अनेक सरपंच, पंच व नंबरदार उपस्थित थे। इस अवसर पर बिंदु सरगम एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का मनोरंजन भी
किया गया।
फोटो कैप्शन-17-1-

Advertisement

Advertisement