बावल कोर्ट कैंपस का शिलान्यास, 8.5 एकड़ में बनकर होगा तैयार
रेवाड़ी, 17 मार्च (हप्र)
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बावल में लघु सचिवालय के साथ लगती 8.5 एकड़ भूमि पर बावल न्यायिक परिसर की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हाईकोर्ट में रेवाड़ी जिला के प्रशासनिक न्यायाधीश राजेश भारद्वाज समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा, उपायुक्त अभिषेक मीणा, बावल बार एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम ढिल्लों भी मौजूद रहे।
चीफ जस्टिस शील नागू ने कहा कि बावल में कोर्ट कैंपस बनने से आम जन के साथ अधिवक्ताओं को काफी सुविधा होगी। इसके निर्माण पर 35-40 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आम जनता का विश्वास न्यायपालिका के प्रति अडिग है। हमें उस भरोसे को टूटने नहीं देना है। वर्चुअल मोड से हाईकोर्ट बिल्डिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस अरुण पल्ली व बावल कोर्ट की प्रशासनिक न्यायाधीश निजा गिल भी कार्यक्रम से जुड़े।
मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश भारद्वाज ने कहा कि बावल कोर्ट का भवन बनवाने का मामला विगत आठ सालों से विचाराधीन था, जिसे अब जाकर सिरे चढ़ाया जा सका है। उन्होंने हवन में पूर्ण आहुति अर्पित कर तथा दीप जलाकर इस नए भवन की अपने हाथों से आधारशिला रखी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंद्र सिंह वधवा ने अधिवक्ताओं, जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा हाईकोर्ट अथोरिटी का आभार व्यक्त किया। प्रधान प्रीतम ढिल्लों, वरिष्ठ अधिवक्ता राव रघुबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र महलावत ने पगड़ी पहनाकर जस्टिस राजेश भारद्वाज को सम्मानित किया। इस मौके पर दिव्यांग कलाकार मान सिंह, मानसी भारद्वाज व इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।