विवाहिता की मौत मामले में ससुरालवालों पर हत्या का केस दर्ज
रतिया, 17 मार्च (निस)
गांव अलीका में एक विवाहिता की हुई संदिग्ध मौत मामले में पुलिस टीम ने मृतका के पति सचिन कुमार देवर रिंकू कुमार, सास संतोष रानी, ससुर नानक चंद, नंनद आरती, ज्योति व रोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों ने बताया कि रचना की शादी गांव अलीका के सचिन उर्फ राजू से हुई थी। शादी के 1 साल पश्चात ही रचना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि रविवार शाम को सूचना मिली कि रचना को चक्कर आ गए हैं और वह बेहोश हो गई है। जब वह गांव में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उसे अटैक हो गया है और मौत हो गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि इस संदिग्ध मौत के पश्चात उसका पति देर रात्रि तक घर से गायब था और जब घर में आया तो नशे में था। उन्होंने बताया कि बाद में बताया गया कि मानसिक परेशानी के चलते रचना ने फंदा लगा लिया है, जिस कारण मौत हो गई है, परिजनों नेे बताया कि इस मानसिक मौत को लेकर आपसी बातचीत भी हो गयी थी, मगर जब अंतिम संस्कार से पहले उनके परिवार की महिलाएं उसे नहला रही थी तो उसके शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे, जिस पर उन्हें अंदेशा हो गया कि सुसराल परिवार के लोगों ने रचना की हत्या कर बाद में फंदा डालने का ड्रामा किया है।