संसद में सैलजा ने रखी नयी रेल लाइनें बिछाने की मांग
सिरसा, 18 मार्च (हप्र)
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा के दौरान देश में बढ़ते रेल हादसों, रेलवे की भूमि कौड़ियों के भाव पर पट्टे पर देने पर नाराजगी और चिंता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने हरियाणा में कुछ नई रेलवे लाइन बिछाने, कुछ के दोहरीकरण, वंदे भारत सहित कुछ नई ट्रेनें शुरू करने, कुछ ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव तो कुछ के समय में बदलाव करने की मांग सदन में रखी।
सांसद कुमारी सैलजा ने सदन में रेलवे सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रेल हादसे बढ़ रहे हैं इन पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है क्योंकि जान माल का भारी नुकसान हो रहा है। रेल सुरक्षा को लेकर बजट बढ़ाए जाने की जरूरत है। सैलजा ने हरियाणा राज्य की कुछ प्रमुख मांगें सदन में रखी। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यमुनानगर-चंडीगढ़ बाया साढ़ौरा और नारायणगढ़ रेल लाइन की मांग काफी पुरानी है, कई बार सूची में डाली गई पर उसकी प्रोग्रेस शून्य है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसी प्रकार हिसार-सिरसा वाया अग्रोहा-फतेहाबाद रेल लाइन की मांग भी काफी पुरानी है। इसपर जल्द से जल्द काम शुरू होना चाहिए।