स्वामी कपिल पुरी की माता के निधन पर शोक
रोहतक, 17 मार्च (हप्र)
स्थानीय गोकर्ण डेरे के पीठाधीश्वर एवं पंचदशनाम जूना अखाड़ा के उप-आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी कपिल पुरी की माता शीला देवी (88) का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार संत समाज की अगुवाई में स्थानीय गोहाना रोड स्थित रामबाग में किया गया।
उनके अंतिम संस्कार में धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनैतिक जगत की नामचीन हस्तियां पहुंची। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व भाजपा की ओर से माता शीला देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक भारत भूषण बतरा ने मां की क्षति को अपूर्णीय बताया। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि मां की कमी को पूरा नही किया जा सकता। पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा ने कहा कि मां की ममता और वात्सल्य निस्वार्थ होता है। बाबा बंदा सिंह बहादुर संस्थान के महासचिव प्रीतम भयाना ने कहा की जन्म देने वाली मां की महिमा बहुत बड़ी है। उनके अंतिम संस्कार में महामंडलेश्वर स्वामी परम चैतन्य, बाबा कालिदास, स्वामी राघवेंद्र भारती, बाबा गुलाब पुरी, सीताराम सचदेवा, राजेश सहगल, गुलशन तनेजा, श्याम कपूर, हिमांशु ग्रोवर, व्यापारी नेता विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता, गुलशन डंग सहित बाबा कपिल पुरी के हजारों अनुयायी शामिल हुए।