For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रक-ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में किशोर की मौत, 4 घायल

07:47 AM Mar 19, 2025 IST
ट्रक ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में किशोर की मौत  4 घायल
कालांवाली में मंगलवार को हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक, इनसेट नवजोत सिंह। -निस
Advertisement

कालांवाली, 18 मार्च (निस)
कालांवाली-डबवाली रोड पर स्थित गोल्डन पैलेस के पास शैटरिंग के सामान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में ट्रक में सवार एक बच्चे की मौत हो गई। उसकी पहचान नवजोत सिंह (13) निवासी गांव हजरावां, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। ट्रक चालक रिछपाल सिंह निवासी गांव हजरावां, ट्रैक्टर-ट्राली चालक विपिन निवासी गांव जलालआना और ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार दो सवारियां शम्भू यादव व पिंटू निवासी बिहार घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार शैटरिंग के सामान से भरी ट्रैक्टर-ट्राली कालांवाली से डबवाली की तरफ जा रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पर शराब ठेके के दो कारिंदे कालांवाली से लिफ्ट लेकर आ रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली गोल्डन पैलेस के सामने स्थित शराब ठेके पर करिंदों को उतारने के लिए रुकी हुई थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली भी क्षतिग्रस्त हो गई और शैटरिंग का सामान सड़क पर बिखर गया। घटना में ट्रक ममें कंडक्टर साइड बैठे नवजोत सिंह (13) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक रिछपाल सिंह को मामूली चोटें लगी है। साथ में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार चालक व दो सवारियां घायल हो गई।

Advertisement

बेटे की मौत के बाद लापता हुआ ट्रक चालक

नवजोत सिंह के मामा गुरजीत सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह अभी पढ़ाई कर रहा था। वह अपने पिता के साथ जिद्द करके पहली बार ट्रक पर साथ आया था। उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके एक बड़ी बहन है। बताया जा रहा है कि अपने बेटे नवजोत सिंह की मौत को देखकर ट्रक चालक रिछपाल सिंह सदमे में चला गया और बिना इलाज करवाए ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालांवाली से गायब हो गया। उसका माेबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके

Advertisement
Advertisement
Advertisement