मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चीका नगरपालिका की दूसरी बजट बैठक भी फ्लाप, पहुंचे सिर्फ 4 पार्षद

04:00 AM Mar 18, 2025 IST
गुहला चीका नगरपालिका चेयरपर्सन रेखा रानी अपने समर्थक पार्षदों के साथ बैठक में भाग लेती हुई। -निस

जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 17 मार्च
सोमवार को बुलाई गई चीका नगरपालिका की दूसरी बजट बैठक भी फ्लाप रही। आज की बैठक में चेयरपर्सन गुट के मात्र चार पार्षद बैठक में शामिल हुए जबकि विरोधी गुट के 13 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया। चेयरपर्सन रेखा रानी व उनके समर्थक वार्ड नंबर छह की पार्षद अनिता रानी, वार्ड नंबर 11 से पार्षद बबीता रानी, वार्ड नंबर 15 से पार्षद राजेश कुमार व वार्ड नंबर 17 से पार्षद व वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी लगभग एक घंटे तक पार्षदों का इंतजार करते रहे, लेकिन विरोधी खेमे के 13 पार्षद अंत तक भी बैठक में नहीं पहुंचे। काफी इंतजार के बाद भी जब बैठक का कोरम पूरा नहीं हो पाया तो चेयरपर्सन रेखा रानी ने नगरपालिका सचिव राजेश शर्मा के साथ विचार-विमर्श कर साल 2025- 26 के लिए 62 करोड़ 75 लाख 65 हजार रुपये के अनुमानित बजट की फाइल को स्वीकृति के लिए जिला पालिका आयुक्त के पास भेजने का निर्णय लिया। नगरपालिका को यह पैसा हाउस टेक्स, कृषि भूमि से होने वाली वाली आमदन व दुकानों के किराए सहित विभिन्न मदों से प्राप्त होगा। चीका नगरपालिका को 47 करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपए साल 2025-26 में कर्मचारियों व पार्षदों के वेतन सहित शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च होने का अनुमान है। इसे भी स्वीकृति के लिए डीएमसी कैथल को भेजा गया है। पहली बजट बैठक 13 मार्च को बुलाई गई थी, जिसे पार्षदों के नहीं पहुंचने के चलते रद्द कर दिया गया था।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement