एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
हैंड ग्रेनेड ब्लास्ट का मामलामनीमाजरा (चंडीगढ़), 22 मार्च (हप्र)
गत वर्ष 10 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 में हैंड ग्रेनेड बम ब्लास्ट के मामले में एनआईए की जांच टीम ने स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में एनआईए ने पाकिस्तान में बैठे हरविंद्र सिंह रिंदा व यूएसए बेस्ट गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को आरोपी बना नाम भी शामिल किया है । इस मामले में अब अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।
एनआईए द्वारा कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में बताया कि 10 सितंबर की शाम को करीब 6 बजे ऑटो में सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 575 नंबर कोठी में हैंड ग्रेनेड बम फेंककर ब्लास्ट किया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इसी कोठी में कुछ साल पहले तक पंजाब पुलिस से रिटायर एसपी जसकीरत सिंह चहल व उनका परिवार रहता था। चहल को मारने के लिए हैंड ग्रेनेड से बम धमाका किया गया था जबकि घटना के समय वह इस कोठी में रहते भी नहीं थे। इनमें एक आरोपी को अमृतसर में पंजाब पुलिस की टीम ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरे आरोपी को अगले ही दिन मोबाइल लोकेशन के जरिए दिल्ली से पकड़ा गया था। इन आरोपियों की पहचान रोहन व विशाल मसीह निवासी पंजाब के रूप में हुई थी। एनआईए ने अब इस मामले में आठ आरोपी बनाए है।