आग में झुलसी महिला की मौत, पति समेत 3 पर केस
पानीपत, 17 मार्च (हप्र)
शहर में सनौली रोड पर धूप सिंह नगर में 9 मार्च को आग से झुलसकर घायल महिला की रविवार को पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। मृतक महिला की बहन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के पति ने अपनी पहली पत्नी और भाई के साथ मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई है। पुलिस ने रविवार रात को पति, पहली पत्नी और पति के भाई के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में गोमती ने बताया किउसकी मंझली बहन गौर प्रिया की शादी आकाश निवासी गांव जलापुर, जिला हरदोई, यूपी के साथ 2022 में हुई थी। वे दोनों पिछले करीब 2 माह से पानीपत में रह रहे थे और दोनों यहां फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे। आकाश ने 9 मार्च को सूचना दी कि गौर प्रिया को फैक्टरी के ऊपर बने कमरे में गैस सिलेंडर पर चाय बनाते हुए आग लग गई है। वह रोहतक पीजीआई में भर्ती है। वह अपनी बहन गौर प्रिया से मिलने पीजीआई पहुंची और उसने बताया कि आकाश ने अपनी पहली पत्नी सिक्की निवासी कन्नौज, यूपी व अपने भाई रवि के साथ मिल कर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी थी।